सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 40608 रुपये पर आ गया 22 कैरेट Gold का भाव

gold price latest              -

Gold Price Today 12th March 2021 : सोने-चांदी के रेट में आज गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज यानी शुक्रवार 12 मार्च को 24 कैरेट सोना 79 रुपये सस्ता होकर 44601 रुपये पर खुला और 348 रुपये के नुकसान के साथ 44332 पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की चमक आज सुबह बढ़कर शाम को डाउन हो गई। आज चांदी  110 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 66480 रुपये पर खुली और 529 रुपये गिरकर 65841 पर बंद हुई। जहां तक 23 कैरेट सोने के भाव की बात है तो आज यह 44154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। वहीं, 22 कैरेट सोना 40608 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 33249 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 12 मार्च 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

शाम का भाव

धातु12मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)10 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4433244680-348
Gold 995 (23 कैरेट)4415444501-347
Gold 916 (22 कैरेट)4060840927-319
Gold 750 (18 कैरेट)3324933510-261
Gold 585 ( 14 कैरेट)2593426138-204
Silver 99965841 Rs/Kg66370 Rs/Kg-529 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सुबह का भाव

धातु12मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)10 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4460144680-79
Gold 995 (23 कैरेट)4442244501-79
Gold 916 (22 कैरेट)4085540927-72
Gold 750 (18 कैरेट)3345133510-59
Gold 585 ( 14 कैरेट)2609226138-46
Silver 99966480 RS/Kg66370 Rs/Kg110 Rs/Kg

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।   मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 362 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,004 लॉट के लिये कारोबार किया गया।  अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,707.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में भी गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 776 रुपये की गिरावट के साथ 66,769 रुपये प्रति किलो रह गयी।    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 776 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,769 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,444 लॉट के लिये कारोबार हुआ।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.61 प्रतिशत की हानि के साथ 25.77 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।