टीम इंडिया को 2nd T20 मैच के बाद लगा झटका, स्लो ओवर रेट के चलते भरना होगा भारी जुर्माना

virat kohli photo-twitter

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सात विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की, हालांकि इस जीत के अगले दिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है। स्लो ओवर रेट के लिए टीम इंडिया को मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भरना होगा। पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक टीम इंडिया ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था, जिसके चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन पर यह जुर्माना लगाया है। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ईशान किशन ने 56 और विराट कोहली ने नॉटआउट 73 रनों की पारी खेली। ईशान को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।