परीक्षा तिथि बदली: सीसीएसयू में प्रथम सेमेस्टर के पेपर 18 नहीं, अब 26 मार्च से होंगे शुरू

ccsu bed result 2020

CCSU Exam 2021: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में 18 मार्च से प्रस्तावित स्नातक एवं स्नातकोत्तर ट्रेडिशनल कोर्स में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। अब ये परीक्षाएं 26 मार्च से दो पालियों में होंगी। 22 मार्च से प्रस्तावित यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं यथावत रहेंगी। विवि ने प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा केंद्र भी तय कर दिए हैं।

अब 22 मार्च से ट्रेडिशनल प्रथम सेमेस्टर के पेपर
विश्वविद्यालय के अनुसार बीएससी एजी, बीएससी होम साइंस, एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी एजी, एमएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक-एक्स परीक्षाएं 26 मार्च से 19 अप्रैल तक दस से एक और तीन से छह बजे की पाली में होंगी। पीजी प्रथम सेमेस्टर ट्रेडिशनल कोर्स के पेपर सात अप्रैल को खत्म हो जाएंगे जबकि स्नातक प्रथम सेमेस्टर ट्रेडिशनल के पेपर 19 अप्रैल तक होंगे। छात्र संशोधित परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर देख सकते हैं।

प्रथम सेमेस्टर प्रोफेशनल में कोई बदलाव नहीं
विश्वविद्यालय के अनुसार यूजी-पीजी प्रथम सेमेस्टर प्रोफेशनल कोर्स के पेपर में कोई बदलाव नहीं है। ये पेपर 22 मार्च से ही निर्धारित पालियों में होंगे। प्रोफेशनल प्रथम सेमेस्टर के पेपर 53 केंद्रों पर होंगे। विवि ने केंद्रों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। अगले दो-तीन दिन में छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।