चीन: वुहान के बाजार से दुनियाभर में फैला कोरोना? WHO ने कर दिया बड़ा इशारा
wuhan city at core of china coronavirus outbreak under lockdown

चीन के वुहान से ही दुनियाभर में कोरोना फैला है। यह आशंका विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने जांच के बाद जताई है। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट का मानना है कि वुहान में खरगोशों और चूहे की प्रजाति के बिज्जुओं से इंसानों में कोरोना फैला। 

दरअसल, डब्ल्यूएचओ की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि कोरोना कहां से और कैसे फैला? संगठन के विशेषज्ञों का मानना है कि वुहान के बाजार में बेचे जाने वाले खरगोशों, बिज्जुओं व चूहे की ऐसी प्रजाति के अन्य जीवों से ही कोरोना संक्रमण इंसानों में फैला। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना जीवों के जरिए ही फैला है।

तमाम सवालों के जवाब अभी आना बाकी

वॉल स्ट्रीट जनरल ने विशेषज्ञ के हवाले से बताया कि अभी वुहान के जानवरों के मार्केट में जीवों के सप्लायर्स की जांच करने की जरूरत है। इतना ही नहीं अभी यह भी जांच का विषय है कि मार्केट में वैध या अवैध तरीके से किन मरे हुए या जिंदा जानवरों को बेचा गया था। डब्ल्यूएचओ टीम ने चार सप्ताह चीन के वुहान में रहने के बाद अपनी जांच पूरी कर ली है, लेकिन तमाम सवालों के जवाब अभी आना बाकी है। टीम ने इतना जरूर बताया है कि किसी लैब में कोरोना के वायरस के बनाए जाने के कोई सुबूत नहीं मिले हैं। वुहान मार्केट की भूमिका अभी साफ नहीं है।