UPSSSC: जेई भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर इंजीनियरिंग छात्रों ने किया प्रोटेस्ट

UPSSSC JE Recruitment Exam: इंजीनियरिंग के छात्रों ने शुक्रवार को गोमती नगर के पिकअप भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी 2016 व 2018 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा निकाले गए जेई (जूनियर इंजीनियर) के भर्ती विज्ञापन की परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारी छात्रों के साथ ही डिग्री धारी छात्र -छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी।

प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य जिलों से आए यह प्रदर्शनकारी इंजीनियरों का आरोप था कि प्रदेश सरकार विज्ञापन निकाल देती है लेकिन न तो परीक्षा कराती है न पाठ्यक्रम जारी करती है। शकुंतला विश्वविद्यालय के छात्र नेता राहुल आर्यन ने बताया कि आयोग ने 2016 में करीब 454 और फिर 2018 में करीब 1458 जेई के पदों के लिए विज्ञापन निकाला। छात्रों ने फार्म भरे लेकिन परीक्षा आज तक नहीं हुई। आलम यह है कि तमाम छात्रों की उम्र भी निकल गई है। बीते चार वर्षों से यूपीएसएसएससी ने एक भी नया विज्ञापन नहीं निकाला है। जबकि विभिन्न विभागों में हजारों की संख्या में जेई के पद खाली पड़े हैं। प्रयागराज से आए पवन कुमार बताते हैं कि सरकार और आयोग विज्ञापन का झुनझुना दिखाकर बेरोजगार युवाओं का मजाक बना रही है। इस व्यवस्था से युवा मानसिक रूप से बहुत परेशान है। प्रदर्शन में अजय, शिवम, शुभम, आशुतोष, आनंद ,विकास समेत बड़ी संख्या में प्रदेश भर के इंजीनियरिंग के छात्र, डिप्लोमाधारी व डिग्री धारी शामिल थे।