उन्नाव केस में सीएम योगी सख्त, भड़काऊ पोस्ट करने पर पूर्व सांसद समेत नौ के खिलाफ FIR
young man went to ask for loan money fir registered in pilibhit

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर पूर्व सांसद उदित राज समेत नौ लोगों के खिलाफ शनिवार देर रात तक आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती पर उन्नाव पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पूर्व सांसद सावित्रि बाई फुले शुक्रवार को बबुरहा गांव में आई थीं। पूर्व सांसद उदित राज ने ट्वीट किया था कि अभी-अभी सावित्री बाई फुले से दूरभाष पर बात हुई।  पुलिस ने उन्हें मुश्किल से पीड़ितों से मिलने दिया। पीड़ितों ने बताया कि बच्चियों संग बलात्कार हुआ है और मर्जी के खिलाफ लाशें जला दी गईं।

पूरी घटना से पर्दा उठने के बाद शुक्रवार रात मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर भ्रामक पोस्ट करने वालों की तलाश शुरू हुई। सदर कोतवाली में कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज समेत रात 10 बजे तक कुल नौ लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि उदित राज का ट्वीट बेबुनियाद और झूठा था। न किशोरियों के साथ रेप हुआ और न ही शवों का अंतिम संस्कार परिवार की मर्जी के खिलाफ किया गया। अभी और ऐसे लोगों की तलाशे जा रहे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।