ब्रेन स्ट्रोक से ठीक होने के लिए म्यूजिक थेरेपी ले रहे हैं राहुल रॉय

बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इन दिनों वह स्पीच थेरेपी प्रोसेस के हिस्से के रूप में म्यूजिक सेशन ले रहे हैं। इसकी जानकारी राहुल रॉय ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी है। वह पिछले साल नवंबर में कारगिल में शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे। 

राहुल रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपने दो वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में राहुल अपनी स्पीच को ठीक करने के लिए म्यूजिक सेशन लेते दिख रहे हैं, जिसमें बहन प्रियंका उनकी मदद कर रही हैं। राहुल ने कैप्शन में लिखा,''गुड मॉर्निंग मेरे प्यारे फैन्स। उम्मीद है कि आपको मेरा रिकवरी वीडियो पसंद आ रहा होगा, जिसे मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं। ब्रेन स्ट्रोन रिकवरी में बहुत समय लेता है। मेरी स्पीच बहुत प्रभावित हुई। मेरा फोकस इसे पहली की तरह ठीक करने की ओर है।''',

''स्पीच थेरेपी में म्यूजिक थेरेपी एक मैथड है, जिसमें मेरी बहन प्रियंका रॉय मेरे वोकल कॉर्ड को खोलने और उसे मजबूत करने के लिए काम कर रही हैं। इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा। बहुत जल्द ही आप मुझे बात करते देख पाएंगे।'' 

बताते चलें कि राहुल जनवरी में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए थे। वह पिछले साल नवंबर में अपनी नई फिल्म एलएसी-लाइव द बैटल की शूटिंग कारगिल में कर रहे थे। शूट के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें 27 नवंबर को मुंबई के नानावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके बाद दिसंबर में राहुल को Wockhardt Hospitals में शिफ्ट किया गया, जहां उनके ब्रेन और हार्ट की एंजियोग्राफी हुई। राहुल ने अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आने के बाद अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा था।

बताते चलें कि फिल्म आशिकी से राहुल को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। इस फिल्म के रिलीज होते ही वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। उन्होंने इसके बाद 'सपने साजन के', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'जनम', 'प्यार का साया', 'जुनून', 'पहला नशा', 'गुमराह' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन यह सब कुछ खास नहीं चलीं।