अहमदाबाद में भी कम नहीं होगी इंग्लैंड की मुश्किलें फिर मिल सकती है 'टर्निंग पिच'
joe root  england cricket

सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा जिससे पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। यह टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा। भारतीय टीम मैनेंजमेंट की पसंद के मुताबिक एक बार फिर स्पिनरों की मददगार पिच तैयार की जाएगी ताकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपना शानदार प्रदर्शन दोहरा सकें।

दूसरे टेस्ट में 20 में से 15 विकेट अक्षर और अश्विन ने लिए। रात में होने वाले मैच के कारण कुलदीप यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज को उतारा जा सकता है। ऐसे में उमेश और मोहम्मद सिराज में से एक को मौका मिलेगा। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ''उमेश का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा। उमेश मांसपेशी की चोट के कारण पिछले साल मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे।"

चार मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। पहला मैच जहां इंग्लैंड के नाम रहा था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिहाज से अगले दोनो मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।