दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगा सात किलोमीटर लंबा जाम

सीवर लाइन डालने और रैपिड रेल के निर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों को हो रही परेशानी

मोदीनगर। रैपिड रेल व सीवर लाइन डालने के लिए हो रहे निर्माण कार्य के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर आए दिन राहगीरों को जाम से दो चार होना पड़ा रहा है। निर्माण कार्यो के कारण वाहनों की रफ्तार कम होने के कारण शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जाम रात तक लगा रहा। जाम के कारण वाहनों की सात किलोमीटर लम्बी लाइन लग गई। जाम को देखते हुए हाईवे पर जगह जगह पुलिस तैनात करनी पड़ी।।

मोदीनगर में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डालने का काम पिछले डेढ़ साल से चल रहा है। सीवर लाइन डालने का निर्माण कार्य का जिम्मा जल निगम के पास है। जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने के लिए दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीकरी पेट्रोल पंप से मोदीनगर तहसील पर दो दर्जन से अधिक स्थानों पर गहरे गड्ढे खोदकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर बैरिकेडिंग की गई। लेकिन निर्माण सामग्री सड़क पर डाल दी जाती है। जिसके कारण वाहन चालकों को जाम से परेशान होना पड़ता है। इसके अलावा दिल्ली मेरठ मार्ग पर रैपिड ट्रेन के लिए पिलर बनाने का निर्माण कार्य भी चल रहा है। हांलाकि जिस स्थान पर रैपिड़ रेल का निर्माण कार्य चल रहा है ,वहां पर पहले ही सड़क का चौड़ीकरण कर दिया गया है। लेकिन आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रैपिड़ ट्रेन व सीवर लाइन डालने का निर्माण कार्य के कारण सड़क संकरी हो गई है जिस कारण वहां पर वाहनों की रफ्तार कम होने के चलते जाम लग जाता है।

परेशान रहे राहगीर

निर्माण कार्य के कारण व बढ़ते वाहनों के दबाव के चलते शनिवार सुबह से ही दिल्ली मेरठ मार्ग पर भयंकर जाम लग गया। सबसे पहले सौंदा कट के पास यू टर्न लेने वाले वाहनों के कारण जाम लगना शुरू हुआ। देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। दोपहर एक बजे के आसपास कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वार्डा के स्वागत के लिए बस स्टैंड के पास सड़क पर वाहन खड़े हो गए। जिस कारण जाम ने और विकराल रुप धारण कर लिया। मेरठ से गाजियाबाद व गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जाम के कारण गांव अबूपुर से कादराबाद व कादराबाद से मुरादनगर गंगनहर तक वाहनों की लंबी लाइन लग रही। जाम से बचने के लिए राहगीरों ने गंगनहर पटरी मार्ग का सहारा लिया।

एक्सप्रेस वे के चालू होने पर मिल सकती है राहत

एक अनुमान के तहत दिल्ली मेरठ मार्ग पर प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगने वाले जाम को देखते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य कराया गया है। इसके अलावा गंगनहर की दूसरी पटरी पर भी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम से राहत मिल सकती है।

अधिकारी कथन:

रैपिड रेल व सीवर लाइन डालने के निर्माण कार्य होने के चलते अक्सर दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग जाता है। जाम को देखते हुए हाईव पर सात स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते जाम लग गया। जाम से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयारी की जा रही है।

-सुनील कुमार, सीओ मोदीनगर

जल निगम द्वारा दिल्ली मेरठ मार्ग पर सड़क किनारे सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है। एक दो स्थान को छोड़ दें तो जल निगम के निर्माण कार्य से जाम नहीं लगता है। जल निगम द्वारा पूरे एहितयात के साथ काम किया जा रहा है।

-अमीरूलहसन, अधिशासी अधिकारी, जल निगम