ई-रिक्शा चालक को सरेराह तलवार से काट डाला

मुरादनगर। नगर की नया नूरगंज कॉलोनी में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवकों ने फोन कर ई-रिक्शा चालक को बुलाया और तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश हवा में तलवार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के विरोध में लोगों ने बाजार बंद कराकर एसपी देहात का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की पांच टीम बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

नगर की नया नूरगंज कॉलोनी में 50 वर्षीय सुफी आस मोहम्मद अपनी पत्नी शमीम, पुत्र जान मोहम्मद, शान, परवेज, जावेद, आदिल व आयशा के साथ रहता था। आस मोहम्मद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का लालन-पालन करता था। शुक्रवार सुबह वह ई रिक्शा लेकर बाजार किसी काम से चला गया था। सवा दस बजे के आसपास उनके घर के सामने एक बाइक आकर रुकी। बाइक सवार युवकों ने काले कपड़े पहन रखे थे और मुंह पर नकाब लगा रखा था। युवकों ने आस मोहम्मद को बाहर आने के लिए आवाज लगाई। लेकिन उनका पुत्र जान मोहम्मद बाहर आया और बताया कि वह तो बाजार गए हैं। इसके बाद युवकों ने जान मोहम्मद से फोन कराकर आस मोहम्मद को घर बुलाया। 10:30 बजे के आसपास जैसे ही आस मोहम्मद ई-रिक्शा से वापस आ रहे थे तो युवकों ने घर से पहले ही उसे दबोच लिया। इसके बाद युवकों ने तलवार निकालकर आस मोहम्मद पर हमला कर दिया। युवक बीस मिनट से अधिक समय तक आस मोहम्मद पर तलवार से वार करते रहे। इसके बाद युवक हवा में तलवार लहराते हुए बाइक लेकर पाइप लाइन वाले रास्ते की और फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसपी देहात का घेराव

हत्या की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ. ईरज राजा घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी देहात ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जब वह वापस आ रहे थे तो कॉलोनी के लोगों ने उन्हें घेर लिया और बदमाशों को पकड़ने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। एसपी देहात ने जल्द हत्याकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बदमाशों को नहीं पकड़ा गया तो अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा। हत्या के बाद ईदगाह का बाजार बंद हो गया था।

ढाई साल पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे आस मोहम्मद

बताया जा रहा है कि मृतक आस मोहम्मद तंत्र मंत्र व झांड़ फूंक का भी काम करता था। उसके पास अपना इलाज कराने के लिए काफी लोग आते थे। परिजनों के अनुसार तीन साल पहले उन्होंने यह काम बंद कर दिया था। अब वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का लालन-पालन करते थे। बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले आस मोहम्मद अचानक संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। परिजनों ने इस संबंध में थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। लेकिन 15 दिन बाद भी वह वापस आ गए थे। उस समय उन्होंने अपने लापता होने का कारण नहीं बताया था।

मृतक के पुत्र जान मोहम्मद की तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली गई है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर हत्या की जांच कर रही है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

-डॉ. ईरज राजा, एसपी देहात, गाजियाबाद