आरआरबी मिनिस्टीरियल, आइसोलेटेड पदों की सीबीटी परीक्षा के आंसर की और प्रश्नपत्र जारी, 28 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति
indian railway

RRB CBT 2020 Answer Key: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के लिए हुई कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के 'आंसर की' और प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। इस संबंध में आरआरबी की विभिन्न जोनल वेबसाइट्स पर नोटिस और आंसर की का लिंक 22-02-2021 को उपलब्ध करा दिया जाएगा जो कि 28-02-2021 तक उपलब्ध रहेगा।

आरआरबी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती विज्ञापन CEN-03/2019 के लिए सीबीटी का आयोजन 15-12-2020 से 18-12-2020 तक और 07-01-2021 को किया गया था। रेलवे भर्ती बोर्ड की इस सीबीटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना प्रश्नपत्र, रिस्पॉन्स शीट और आंसर की देख सकते हैं।

आरआरबी के नोटिस के अनुसार, प्रश्नपत्र, रिस्पॉन्स शीट और आंसर की देखने का लिंक 22 फरवरी को शाम 6 बजे से 28 फरवरी 2021 को शाम 6 बजे तक  उपलब्ध रहेगा। इसी दौरान अभ्यर्थी किसी प्रश्न, या उत्तर के संबंध में अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।

आपत्ति शुल्क : आरआरबी के अनुसार, आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न के हिसाब से 50 रुपए और बैंक सर्विस चार्ज देना होगा। आपत्ति दज्र कराने की प्रक्रिया के बारे में अभ्यर्थियों को विस्तृत सूचना लिंक एक्टिवेट करने के वक्त ही दी जाएगी। 

कुल पद : 126
कुल आवेदन : एक लाख

इन पदों के लिए हुई थी परीक्षा
मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी व अंग्रेजी), स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, हेड कुक व कुक, फोटोग्राफर, फिजिकल ट्रेन (पुरुष व महिला), लैब्रोटरी असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, केमिस्ट, फिंग प्रिंट एक्जामनर, सीनियर पब्लीसिटी इंस्पेक्टर व पब्लीसिटी इंस्पेक्टर, असिस्टेंट मिस्ट्रेस (स्कूल), म्यूजिक मिस्ट्रेज और डांस मिस्ट्रेस हैं।

देखें आरआरबी का लेटेस्ट नोटिस-

 

जल्द जारी हो सकते हैँ एनटीपीसी (RRB NTPC CBT 2020 ) की आंसर की-
आपको बता दें कि एनटीपीसी पदों के लिए हुई सीबीटी परीक्षा के आंसर की भी जल्द जारी किए जा सकते हैं। इस परीक्षा में करीब 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके बाद दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और यह 30 जनवरी तक चला। दूसरे चरण की परीक्षा में  27 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक चली। इस चरण में करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।