साल 2019 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के खाते में सरकार ने नगद पुरस्कार भेज दिए हैं। राज्य के लिए 67 खिलाड़ियो ने सौ से ज्यादा पदक जीते।

 

सरकार ने नगद पुरस्कार खिलाड़ियों के खाते में भेजे

लखनऊ। साल 2019 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के खाते में सरकार ने नगद पुरस्कार भेज दिए हैं। राज्य के लिए 67 खिलाड़ियो ने सौ से ज्यादा पदक जीते। इन खिलाड़ियों को खाते में कुल 30.35 लाख रुपये की रकम जमा की गई है। सबसे ज्यादा 2.10 हजार रुपये का पुरस्कार मेरठ के निशानेबाज सौरभ चौधरी के खाते में गए हैं। अर्जुन पुरस्कार विजेता सौरभ चौधरी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्माल बोर रायफल एवं पिस्टल इवेंट में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे। इसके अलावा निशानेबाज अर्पित तोमर और अविष्कार तोमर के खाते में 1.50 रुपये के ऊपर पुरस्कार की रकम जमा की गई है। लखनऊ की वुशू खिलाड़ी मेनका को 50 हजार और रश्मि गुप्ता को 25 हजार रुपये का पुरस्का मिला है। राज्य सरकार अपनी खेल नीति के तहत राज्य के सीनियर, जूनियर, सब जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत और टीम इवेंट में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाडि़यों को नगद पुरस्कार देती है।

हिन्दुस्तान टाइम्स मीडिया क्रिकेट के फाइनल में

लखनऊ। रोहित सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर शुक्रवार को हिन्दुस्तान टाइम्स ने मीडिया क्रिकेट में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को नौ विकेट से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया है। रोहित ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए। वह मैन ऑफ मैच बने।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर इलेक्ट्रानिक मीडिया 11.5 ओवर में 79 रन सिमट गई। मयूर शुक्ला ने 29 रन बनाए। आठ बल्लेबाज दोहरे अंक नहीं पहुंच सके। हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ के रोहित सिंह ने पांच, अभिनव शुक्ला और दिलीप पाण्डेय ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में हिन्दुस्तान टाइम्स की टीम ने 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिनव शुक्ला ने 32 गेंदों पर नाबाद 41 रन और अंशुल कुमार ने नाबाद 21 रन का योगदान किया।

शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल टाइम्स ऑफ इंडिया और दूरदर्शन के बीच खेला जाएगा।