154 में से 17 खाद्य सामग्रियों के नमूने जांच में फेल

 -जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 16 से 19 फरवरी तक चलाया गया विशेष जांच अभियान

 गाज़ियाबाद

खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष जांच और जागरूकता अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा।अभियान के दौरान अब तक कुल 154 खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए गए, जिनमें से 17 नमूने जांच में फेल पाए गए। जिला अभिहित अधिकारी विनित कुमार ने बताया कि फूड सेफ्टी ऑन व्हील (मोबाइल वैन) के माध्यम से लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्रियों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें जांच करने के घरेलू उपाय भी बताए जा रहे हैं, जिससे वह खाद्य सामग्रियों की जांच आसानी से कर सकें और मिलावटी खाद्य सामग्रियों को खाने से बच सकें। इसके अलावा मौके पर ही जांच भी की जा रही है, जिसमें लोग विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों की जांच कराने पहुंच रहे हैं। अभियान के अंतर्गत विजयनगर, मोहननगर, राजेंद्र नगर, गोविंदपुरम आदि में जांच और जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 154 खाद्य सामग्रियों की जांच की गई थी, जिसमें से 10 फीसदी नमूने फेल पाए गए। यानी ये खाद्य सामग्री खाने योग्य नहीं पाई गईं। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने से रोकना है। इस अभियान का समापन आज हो गया। हालांकि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।