PM Kisan की 2000 की किस्त का अब तक नहीं आया SMS नहीं तो फौरन कर लें यह काम
more than seven and a half lakh farmers in up did not get the money of pm kisan samman nidhi know th

पीएम किसान सम्मान निधि की दिसंबर-मार्च की किस्त नौ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में अब तक पहुंच चुकी है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक इस योजना के अब 11 करोड़ 47 लाख लाभार्थी हो चुके हैं। यानी करीब दो करोड़ 26 लाख किसानों को अभी सातवीं किस्त का इंतजार है। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की किस्त के रूप में 18000 करोड़ रुपये की सौगात दी थी। पैसे उसी दिन किसानों के खातों में क्रेडिट होने लगे थे और बैंक का मैसेज उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंचने लगा था। इसके बावजूद बहुत से ऐसे किसान है, जिनके मोबाइल पर एसएमएस नहीं पहुंचा। अगर आप भी उनमें से है तो आसान स्टेप में अपना स्टेटस चेक करें। हो सकता है आपके खाते में पैसा पहुंच गया हो और आपको पता भी न हो। अगर नहीं पहुंचा तो हम आपको वो नंबर भी देंगे, जिनपर इसकी शिकायत की जा सकती है....

ऐसे जानें आपको अब तक कितनी किस्त मिली

  • पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
  • यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।  
  • सातवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 

यदि आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

लिस्ट में ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। 
  • यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
  • इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट

लिस्ट में नाम न होने पर इस नंबर पर करें शिकायत

कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। 

मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क 

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in