कथित गैंगस्टर सुख भीखरीवाल को अदालत ने आठ दिन की रिमांड पर भेजा, दुबई जाते समय एयरपोर्ट से हुआ था गिरफ्तार
adalat

कथित गैगस्टर सुखमीत पाल सिंह उर्फ सुख भीखरीवाल को अदालत ने आठ दिन की रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौप दिया है। पुलिस के मुताबिक वह खालिस्तान नेटवर्क का समर्थक है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने .सुखमीत को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया जब वह बीते गुरुवार को दुबई भागने की फिराक में था। आरोपी को द्वारका स्थित ड्यूटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हिमांशु सहलोथ की अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद आरोपी रिमांड पर सौंप दिया गया।

अदालत ने आरोपी को रिमांड पर देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पेश रिकार्ड के मुताबिक आरोपी पर गंभीर प्रकृति के आरोप हैं। उससे पुलिस पूछताछ की आवश्यकता है। वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता का कहना था कि उनके मुवक्किल के खिलाफ तफ्तीश बहुत पहले से जारी है। अब भी परिस्थितियां वही हैं जो पहले थीं। लिहाजा कोई बदलाव ना होने के चलते नए सिरे जांच की आवश्यकता नहीं है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रशांत प्रकाश का कहना था कि आठ दिन की रिमांड बहुत ज्यादा है। परन्तु अदालत ने कहा कि आरोपी को तथ्यों के आधार पर ही रिमांड पर सौंपा जा रहा है।

ज्ञात रहे कि सुखमीत के खिलाफ जालसाजी, आपराधिक साजिश एवं पासपोर्ट अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सुखमीत खालिस्तानी विचारधारा को मानने वाला है। वह पाकिस्तानी गुफिया विभाग आईएसआई के इशारे पर बड़ी तादात में निर्दोष लोगों की जान लेने की साजिश रच रहा था। आरोपी के पकड़े जाने को महकमा बड़ी उपल्बधि मान रहा है। पुलिस का यह भी कहना है कि वह खालिस्तानी समर्थक आतंकवादियों के संपर्क में था। आरोपी पंजाब पुलिस का वांछित है। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण व अवैध वसूली के बहुत सारे मुदकमे दर्ज हैं। पुलिस कहना है कि खालिस्तानी आतंकियों से पूछताछ के दौरान इस आरोपी के नाम का खुलासा हुआ था।