वाहन लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

मुरादनगरहाईवे पर लिफ्ट लेकर चालक और हेल्पर को नशीला पदार्थ पिलाकर वाहन लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने 17 दिन पहले पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक और दो माह पूर्व एक कार लूटी थी। बदमाश लूटे गए वाहनों को दिल्ली में बेचते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लाख बीस हजार रुपये की नकदी ,तमंचा व कार बरामद की है। फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर गांव मिल्क चाकरपुर के पास बदमाशों ने चालक और हेल्पर को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक लूट लिया था। एसपी देहात ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराकर सहायक पुलिस अधीक्षक ट्रेनी सरवणन टी व थानाप्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। थानाप्रभारी ने बताया कि जिस स्थान पर लूट हुई थी,उस दिन कितने मोबाइल एक्टिव थे ,उनकों चिन्हित कर जांच करनी शुरू की। लूट को एक शातिर गिरोह ने अंजाम दिया है। उन्होने बताया कि पुलिस ने मिल्क चाकरपुर के जंगल में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम नदीम ,आदिल और हरचरण सिंह बताया है। थानाप्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि चालक और हेल्पर को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक का अगला हिस्सा लूटकर उसे दिल्ली में 2.80 लाख रुपये में बेच दिया था। सभी के हिस्से में 40-40 हजार रुपये आए थे। बदमाशों ने बताया कि 30 सितंबर को उन्होने मंसूरी में एक कार भी लूटी थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से 1.20 लाख रुपये की नकदी ,ट्रक का सामान बरामद किया है। अरमान,सोनू,असलम और प्रीतपाल उर्फ पिंकू फरार है। सीओ सदर महिपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश गिरोह बनाकर सुनसान स्थान पर खडे़ वाहनों के चालक व हेल्पर से पहले दोस्ती करके लिफ्ट ले लेते थे। इसके बाद चालक व हेल्पर को नशीला पदार्थ पिलाकर लूट करने के बाद उन्हें रास्ते में फेंक देते थे। बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों की डिटेल एकत्र जा रही है। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।