घर बनाना हुआ महंगा,सीमेंट-सरिया के दाम बढ़े

 महंगाई

दो माह में 1700 रुपये प्रति कुंतल बढ़े सरिया के दाम

ईंट, गिट्टी के दामों में भी आया उछाल

लखनऊ। कच्चा माल महंगा होने से सरिया के दाम आसमान छूने लगे हैं। दो माह पहले 3,900 रुपये प्रति कुंतल बिक रही सरिया के दाम बढ़कर 5,600 रुपये प्रति कुंतल पहुंच गए हैं। इसके अलावा सीमेंट, ईंट, गिट्टी के दाम भी बढ़ गये हैं। निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने से मकान बनाना महंगा हो गया है।

उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में कच्चा माल महंगा होने का असर सरिया के दामों पर पड़ा है। नवम्बर में 3,900 रुपये कुंतल बिक रही सरिया में 1700 रुपये प्रति कुंतल का उछाल आया है। वहीं दो महीने पहले 50 किलो की सीमेंट की बोरी 325 से 360 रुपये में बिक रही थी। वर्तमान में सीमेंट की बोरी 330 से 380 रुपये बिक रही है। हालांकि मौरंग और बालू के दाम जरूर कम हुये हैं।

ईंट व गिट्टी के दाम भी बढ़े

सरिया के साथ-साथ ईंट, गिट्टी सहित घरों में लगने वाले फाइबर के पाइप के दाम भी बढ़ गए हैं। निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले थोक व्यापारी विकास ने बताया कि पहले अच्छी क्वालिटी की एक हजार ईंट 7,500 रुपये में मिल जाती थी, अब 8000 रुपये प्रति हजार मिल रही है। इसी तरह प्रति ट्रॉली गिट्टी की कीमत में करीब 300 रुपये का इजाफा हुआ है। यहां तक नल फिटिंग से लेकर शौचालय में लगने वाले फाइबर पाइप के दामों में भी करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

निर्माण सामग्री के बढ़े दाम

निर्माण सामग्री दो माह पहले के दाम वर्तमान दाम

सरिया 3900 रुपये प्रति क्विंटल 5600 रुपये प्रति क्विंटल

गिट्टी 2100 रुपये प्रति ट्रॉली 2400 रुपये प्रति ट्रॉली

ईंट 7500 रुपये प्रति हजार 8000 रुपये प्रति हजार

सीमेंट 325 से 360 रुपये 50 किलो 330 से 380 रुपये 50 किलो की बोरी