मृतकों और घायलों के घर तीसरे दिन भी लगा रहा लोगों का तांता

गाजियाबाद। श्मशान हादसे के शिकार हुए संगम विहार और गंगा विहार के लोगों का हाल जानने के लिए तीसरे दिन भी लोगों का तांता लगा रहा। सुबह से ही लोग आने शुरू हो गए और देर रात तक लोग आते जाते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह से यह हादसा हुआ है और एक साथ 24 मौतें हुई है, यह दर्द कभी नहीं भूलने वाला है। लेकिन ऐसे कठिन वक्त में भी लोगों की सहानुभूति पीड़ित परिवारों के घाव पर मरहम लगाने वाली है। पीड़ित परिवार के लोग भी अपना गम छिपाकर कुशल क्षेम पूछने आ रहे लोगों की आवभगत में कमी नहीं कर रहे हैं। चाहे मीडिया के लोग हो या विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, सभी को लोग आदर के साथ बैठा रहे हैं और उन्हें अपना दर्द बता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही आसपास रहने वाले रिश्तेदार नातेदार तो पहले ही आ गए थे, लेकिन दूर दराज में रहने वाले लोग भी अब पहुंचने लगे हैं। इसलिए कई मृतकों के घरों में उनके रहने या उठने बैठने के लिए इंतजाम किए गए हैं। इसी प्रकार कुशल क्षेम पूछने आ रहे लोगों के बैठने के लिए घर के बाहर टेंट लगाकर कुर्सियां रखवाई गई है।

राहत सामगी लेकर भी पहुंच रहे हैं लोग

बुधवार को दो संगठनों के लोग पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने इनके लिए अपने घरों में खाना बनवाकर वितरण किया। राहत सामग्री लेकर आए प्रतिनिधियों ने बताया कि इस संकट के दौर में भी पीड़ित परिवारों में खुद्दारी कायम है। कई परिवारों ने तो बड़ी विनम्रता के साथ सामान लेने से मना कर दिया।