मुरादनगर के आरोपी अधिकारी और ठेकेदार पर रासुका लगेगी

-ठेकेदार समेत संबंधित अधिकारियों की संपत्ति भी जब्त होगी

-ठेकेदार के सभी निर्माण कार्यों के भुगतान पर रोक लग

मुरादनगर । मुरादनगर के श्मशान घाट में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी ने आरोपी अधिकारियों और ठेकेदार पर रासुका एवं गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। ठेकेदार समेत संबंधित अधिकारियों की संपत्ति जब्त होगी। ठेकेदार के सभी निर्माण कार्यों के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के आरोपी अधिशासी अधिकारी, अवर अभियंता, सुपरवाइजर और ठेकेदार को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) और गैंग बनाकर धन अर्जन के अपराध (गैंग एक्ट) लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त को संबंधित फर्म द्वारा जो भी निर्माण कराए जा रहे हैं उनकी मानक और गुणवत्ता की तकनीकि जांच कराने के लिए कहा है। साथ ही निर्माण कार्य के भुगतान पर रोक लगाकर काली सूची में डालने के लिए कहा गया है। यही नहीं, मुरादनगर श्मशान घाट के जिन बिलों का भुगतान हो गया है उस धनराशि को ब्याज सहित ठेकेदार से वसूला जाएगा। इसके लिए मोदीनगर एसडीएम को रिकवरी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार अजय त्यागी समेत सभी आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। एसडीएम मोदीनगर को सिविल और आपराधिक दायित्व तय करने के निर्देश भी दिए हैं।