सोशल मीडिया, ऑनलाइन चैटिंग और फिर शादी का झांसा देकर मुंबई में सीए ने फैशन डिजाइनर से किया रेप
gang rape of 11th girl student going to hospital for sick mother in orai of uttar pradesh

पच्चीस वर्षीय एक फैशन डिजाइनर ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला द्वारा गुरुवार रात शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कुर्ला के गोवावाला कम्पाउंड निवासी फुरकान खान के खिलाफ वकोला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने कहा,‘शिकायत में महिला ने कहा है कि वह गत वर्ष जनवरी में एक सोशल मीडिया मंच के जरिए खान के संपर्क में आई थी। दोनों ने जल्द ही ऑनलाइन चैटिंग शुरू कर दी।' उन्होंने कहा कि महिला ने शिकायत में कहा है कि इसके अगले महीने खान ने उससे 10 हजार रुपए मांगे जो उसने अपने एक मित्र से उधार लेकर उसे दिए।

पुलिस अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर कहा,‘कुछ दिन बाद महिला ने अपने रुपए खान से वापस मांगे, लेकिन उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए और उसकी कॉल भी उठानी बंद कर दी। गत वर्ष सितंबर में जब उसने फिर खान से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह उसे रुपए उससे मुलाकात के बाद लौटाएगा। अगले महीने वह उसके घर आया जहां वह अकेली रहती थी।’

अधिकारी ने प्राथमिकी के आधार पर कहा,‘खान महिला के घर पहुंचा और उससे कहा कि वह उससे विवाह करेगा। महिला ने उस पर विश्वास कर लिया। हालांकि घर पर अकेली होने के चलते खान ने उससे बलात्कार किया और फिर उसे प्रताड़ित करने लगा।’ उन्होंने बताया कि फिर महिला ने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है।