यूपी गेट पर दस को होगी पंचायत

ट्रांस हिंडनयूपी गेट बॉर्डर पर दस जनवरी को भारतीय किसान यूनियन(अम्बवाता) गुट के किसान पंचायत करेंगे। गुरुवार को यूपी गेट बॉर्डर पर अम्बावता गुट के किसानों की हुई बैठक में पंचायत की रणनीति बनाई गई। इस दौरान बैठक में भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल भी मौजूद रहे। दूसरी ओर, एक्सप्रेस वे फ्लाईओवर पर किसानों का धरना जारी रहा। मंच पर किसान नेताओं ने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की।

अम्बावता गुट के किसानों का कहना है कि तीनों कृषि कानूनों और एमएसपी के मुद्दे पर किसान आंदोलन में आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान ऋषीपाल अम्बावता ने कहा कि अम्बावता गुट के किसान पहले से सिंधु बॉर्डर और पलवल पर आंदोलन कर रहे है। अब वह यूपी गेट पहुंच कर आंदोलन को धार देने में जुटे है। वहीं आगामी पंचायत में विधायक अवतार सिंह भड़ाना को मुख्य अतिथि बनाया गया है। इस दौरान भाकियू अम्बावता गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषीपाल अम्बावता ने कहा कि सरकार जब तक किसानों की दुर्दशा पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं भाकियू अम्वावता के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि दस जनवरी को होने वाली पंचायत में भारी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को यूपी गेट पर संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक कर फैसला लिया। जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता मान सिंह,राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामपाल अम्बावता सहित कई पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने लंगर लगाया : नोएडा। चिल्ला बॉर्डर पर पंजाब के नानकमता साहिब गुरुद्वारा कमेटी के किसानों ने लंगर शुरू कर दिया है। इस दौरान सुबह से लेकर रात तक लंगर में खाना खिलाया जा रहा है। गुरुवार को भी किसानों को सुबह के समय आलू पूरी तो दोपहर को राजमा चावल वितरित किए। इसके अलावा धरना स्थल पर लगातार फल, चाय और अन्य खाने-पीने की चीजों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा वितरित किया जा रहा है। अन्य चीजें भी किसानों की मदद के लिए धरना स्थल पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि आंदोलनरत किसानों को किसी भी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी।