ट्रांस हिंडन | यूपी गेट बॉर्डर पर दस जनवरी को भारतीय किसान यूनियन(अम्बवाता) गुट के किसान पंचायत करेंगे। गुरुवार को यूपी गेट बॉर्डर पर अम्बावता गुट के किसानों की हुई बैठक में पंचायत की रणनीति बनाई गई। इस दौरान बैठक में भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल भी मौजूद रहे। दूसरी ओर, एक्सप्रेस वे फ्लाईओवर पर किसानों का धरना जारी रहा। मंच पर किसान नेताओं ने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की।
यूपी गेट पर दस को होगी पंचायत