घी और मैदा के छह नमूने जांच के लिए भेजे

गाजियाबादखाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए। विभाग की टीम ने छह नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि अभियान के दौरान लोनी स्थित दुकानों से टॉफी, घी, मैदा समेत कुल छह नमूने लिए गए। सभी छह नमूनों को जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट में नमूना फैलाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिन दुकानों पर गंदगी पाई गई उन्हें नोटिस दिया गया। साथ ही अगली बार सफाई नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि छापेमारी का उद्देश्य मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने और बेचने पर रोक लगाना है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने से रोका जा सके।