हैदर कैनाल की टूटी रेलिंग बनी खतरा

 बजट का इंतजार

- स्थानीय लोगों ने लोकनिर्माण विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

- विभाग का दावा बजट की मंजूरी मिलते ही काम शुरू किया जाएगा

लखनऊ। हजरतगंज से चारबाग के बीच हैदर कैनाल नाले पर बने पुल की दोनों तरफ की रेलिंग टूट गई है। इससे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर तय करते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार लोकनिर्माण विभाग से लेकर विधायक तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हैदर कैनाल राजाजीपुरम से शुरू होकर कालीदास मार्ग होते हुये गोमती नदी तक गया है। इस दौरान शहर को जोड़ने के लिए नाका हिंडोला, छितवापुर सहित अन्य स्थानों पर पुल बना है, लेकिन अक्टूबर 2019 में छितवापुर के पास नाले की दोनों तरफ की लोहे की रेलिंग टूट गई थी। स्थानीय निवासी अमित सोनकर ने बताया कि नई रेलिंग लगाने के लिए लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों तक मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण कई बार वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

वर्जन

हुसैनगंज के छितवापुर में हैदर कैनाल के ऊपर रेलिंग टूटने की जानकारी है। नई रेलिंग लगाने का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया है। बजट की स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।

अरविंद कुमार

अधिशासी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग