यूपी में कोरोना रिकवरी को लेकर सीएम ने जताया संतोष, नए वायरस को लेकर कही ये बात
know what plan to develop ramnagari chief minister yogi adityanath took big step to beautify ayodhya

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड वैक्सीन स्टोरेज, कोल्ड चेन और परिवहन के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 की 96.6 प्रतिशत रिकवरी दर पर संतोष व्यक्त करते हुए इसके बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा क कोरोना के संबंध में हर स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए। इस संबंध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग का काम पूरी क्षमता से किया जाए। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की प्रदेश की प्रयोगशालाओं में जांच के लिए सभी जरूरी उपकरणों आदि का प्राथमिकता पर प्रबंध किए जाएं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत बनाए रखा जाए।

उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन के संबंध में प्रदेश में की जा रही व्यवस्थाओं का नियमित समीक्षा की जाए। लोगों को कोविड-19 से बचाव के संबंध में लगातार जागरूक किया जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी उपयोग किया जाए। उन्होंने ई-संजीवनी एप का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश देते हुए कहा इसके माध्यम से लोगों को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श का लाभ प्राप्त होता है। प्रदेश में 10 जनवरी से पुनः शुरू हो रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं।