नौकरी के लिए पंजीयन कार्य शुरू

 -24 मृतकों के आश्रितों की योग्यता के अनुरुप पंजीयन

- विभाग ने आश्रितों की सूची डीएम को सौंपी

गाजियाबाद। मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में मृतकों के आश्रितों का रोजगार विभाग ने पंजीयन शुरू कर दिया है। सेवायोजन पोर्टल पर सभी के पंजीयन होने से आश्रितों को रोजगार मिलने से सुविधा होगी। उधर, विभाग ने सभी 24 मृतक लोगों के आश्रितों के नाम, पता, योग्यता और संपर्क नंबर आदि की सूची जिला प्रशासन को सौंप दी गई है।

मुरादनगर के उखरालसी गांव में तीन जनवरी को श्मशान घाट के लेंटर गिरने से 24 लोगों की मौत हुई थी। सरकार की ओर से सभी मृतकों के परिजन को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता और नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर सात जनवरी को जिला रोजगार और सेवायोजन विभाग की टीम 24 मृतकों के घर गई थी। टीम ने सभी मृतकों के परिवार तथा आश्रित लोगों की सूची तैयार की थी। विभाग ने सूची को जिलाधिकारी को सौंप दिया। सेवायोजन अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि सभी आश्रितों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण लायक सभी आवश्यक कागजात लिए गए हैं। सभी लोगों के पंजीकरण दो दिन में पूरे कर लिए जाएंगे। क्योंकि आश्रितों में काफी लोग ऐसे हैं, जिनका विभाग में पहले से पंजीकरण नहीं है। पंजीकरण के बाद आश्रित परिवारों का डाटा कंप्यूटर में फीड हो जाएगा। इसे एक क्लिक पर देखा जा सकता है।