गाजियाबाद हादसा: सभी श्मशान घाट और सामुदायिक केंदों की जांच का निर्देश, मंत्री ने विशेष कमेटी बनाने को कहा

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुरादनगर में सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडलायुक्त को जनपद के सभी शमशान घाट व सामुदायिक भवनों की जांच करने के निर्देश दिए। इसके लिए एक विशेष कमेटी की भी गठन करने को कहा गया है। घटना स्थल के निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने मृतकों के परिवारों को अंत्येष्टि के दौरान सांत्वना दी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना घटना का जायजा लेने एवं मृतक परिवारों को सांत्वना देने के लिए मुरादनगर पहुंचे। शाम के समय सबसे पहले उन्होंने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों श्मशान घाट पर पहुंचकर मृतकों के परिवारों को अंत्येष्टि के दौरान सांत्वना दी और कहा कि सरकार उनके दुख में साथ खड़ी है। मृतकों के परिवारों को दस लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। साथ ही योग्यता के आधार पर नौकरी भी दिलाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि लेंटर गिरने की घटना को लेकर जिला प्रशासन ने चार व्यक्तियों को नाम दर्ज करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक फरार व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में उच्चस्तरीय जांच भी की जा रही है। जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस  दौरान उन्होंने  मंडलायुक्त को निर्देश दिए कि शमशान घाट एवं अन्य सामुदायिक स्थलों के भवनों की जांच के लिए  कमेटी का गठन किया जाय। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम, आईजी पुलिस मेरठ जोन प्रवीण कुमार, जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी, क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी मौजूद रहे।