प्रदेश में देशी शराब के दामों में 25 प्रतिशत की वृद्धि से शराब कारोबारियों में रोष है। ठेकेदारे का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सचिवालय में आबकारी सचिव से मिला। जहां उन्हें अपनी 14 मांगों को एक ज्ञापन दिया। ठेकेदारों ने उनकी अनदेखी का1234 भी आरोप विभाग पर लगाया। प्रदेश भर के सभी जिलों से आए ठेकेदारों ने सचिव को बताया कि देशी शराब के दाम बढने से एक पव्वा 75 रुपये का हो गया है। जबकि बिक्री ना होने से अंग्रेजी का एक पव्वा 70 रुपये में बेचा जा रहा है। ऐसे में देशी की बिक्री बुरी तरह प्रभावित होगी। जबकि कुल राजस्व का 35 प्रतिशत देशी से ही आता है।
देसी शराब के रेट बढ़ाने से ठेकेदारों में रोष, सचिव से मिले