- कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के गांव हसनपुर का रहने वाला था सिपाही

- सिपाही के खुदकुशी किए जाने की आशंका, घटनास्थल से तमंचा-कारतूस बरामद

बुलंदशहर। कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के गांव हसनपुर में एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक सिपाही जिला गाजियाबाद में पुलिस लाइन में तैनात था। पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा एवं खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव हसनपुर निवासी कमल सिंह(47 वर्ष) पुत्र रामचरन सिंह पुलिस विभाग में सिपाही पद पर तैनात था। हाल में उसकी तैनाती गाजियाबाद पुलिस लाइन में थी। बताया जाता है कि बीते दिन कमल सिंह अपने घर आया था। इसके बाद घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। गोली लगने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ शव पड़ा था और पास ही में एक तमंचा पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सिपाही द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि परिजन इसे हादसा बता रहे हैं। कोतवाली देहात पुलिस ने मृतक आरक्षी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। कोतवाली देहात प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि सिपाही शराब पीने का आदी था और डिप्रेशन में चल रहा था। पत्नी-बच्चे भी घर पर नहीं थे। प्रारंभिक जांच में खुदकुशी किए जाने का पता चल रहा है। मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

24 दिसंबर से गैर हाजिर था कांस्टेबल

पुलिस लाइन गाजियाबाद के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि कांस्टेबल कमल सिंह 24 दिसंबर की सुबह आठ बजे से गैर हाजिर था। उसकी गैर हाजिरी की फाइल पहले से खुली हुई है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को उसे डासना जेल से एक बंदी को लेकर अस्पताल आना था। जब वह समय पर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।