इलाहाबाद विश्वविद्यालय : दो विषयों में फेल भी दे सकेंगे बैक पेपर
allahabad university

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। स्नातक में दो विषयों में फेल छात्र भी बैक परीक्षा (द्वितीय परीक्षा) में शामिल हो सकेंगे। गुरुवार को वीसी कार्यालय पर कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया, जबकि पहले एक विषय में फेल या अनुपस्थित होने वाले छात्र को बैक परीक्षा के लिए अनुमति मिलती थी। 

परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैक परीक्षा में एक विषय में इम्प्रूवमेंट के लिए भी छात्र शामिल हो सकते हैं। यदि किसी छात्र को दो विषय में इम्प्रूवमेंट देनी है तो वह मुख्य परीक्षा के साथ शामिल होना होगा। इसके साथ ही आंतरिक मूल्यांकन में अब छात्रों को किसी चरण में ही शामिल होना होगा। सेमेस्टर के अभ्यर्थियों को 40 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होता है। जिसमें टी-1, टी-2 एवं मिड सेमेस्टर की परीक्षा शामिल होना पड़ता था। अब सिर्फ इन तीनों के स्थान पर एक परीक्षा करायी जाएगी। यह निर्णय कोविड के चलते लिया गया है। प्रो. सिंह ने कहा कि कपूर ने बताया कि कोरोना काल में स्नातक अंतिम वर्ष और पीजी, विधि एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन मोड कराई आयोजित की जा चुकी है। इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। 

इन परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित छात्रों के लिए बैक परीक्षा आयोजित की जा रही है। अंतिम सेमेस्टर एवं अंतिम वर्ष की परीक्षा  में फेल होने वाले छात्रों के लिए द्वितीय परीक्षा (बैक परीक्षा) 21 जनवरी से होगी। इसके लिए शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। बैक परीक्षा संपन्न होने के बाद वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। 

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक, परास्नातक, विधि एवं व्यावसायिक पाठ्क्रमों की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। पीजी, विधि एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा 15 मार्च से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा 12 दिन में सम्पन्न हो जाएगी। वहीं, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। स्नातक की परीक्षा का समापन दस जून को होगा।