बिजनौर में हाईवोल्टेज से फुंके उपकरण

 इंदिरानगर व चौपटिया में भी घंटो बिजली सप्लाई ठप

- बिजली-पानी न आने से लोगों की छुट्टी का मजा किरकिरा

लखनऊ। राजधानी में रविवार को सुबह बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रही। बिजनौर में हाईवोल्टेज से करीब एक दर्जन घरों में बिजली के उपकरण फुंक गये। वहीं इंदिरानगर के संजय गांधी पुरम में सुबह तीन बजे ब्रेकडाउन हो गया। इससे सी-ब्लॉक सहित बड़े इलाके में आठ घंटे बिजली गुल रही। वहीं चौपटिया के तोप दरवाजा में भी करीब तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद रही।

लेसा के गहरू उपकेंद्र के अंतर्गत बिजनौर स्थित भगवतीपुरम में सुबह छह बजे शॉर्ट सर्किट से हाईवोल्टेज आ गया। इससे करीब एक दर्जन घरों में बिजली के उपकरण फुंक गये। आनन-फानन लोगों ने उपकेंद्र पर फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई, लेकिन दोपहर तक कोई फाल्ट देखने नहीं पहुंचा। बिजली न आने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। स्थानीय निवासी मनोज दीक्षित, ओमकार गौतम, धीरज सिंह ने बताया कि हाईवोल्टेज से पानी का मोटर, ट्यूबलाइट व फ्रिज खराब हो गया। क्षेत्र में आये दिन शॉर्ट सर्किट से हाईवोल्टेज की समस्या रहती है। कई बार अवर अभियंता से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। वहीं उपखंड अधिकारी शेषमणि त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के दौरान बिजली के तार आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट हुआ है। कर्मचारियों को भेजकर फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली सप्लाई चालू करा दी ग