रंगदारी ना देने पर गन प्वाइंट पर कारोबारी का अपहरण किया

गाजियाबाद। बदमाशों की नजर गाजियाबाद के कारोबारियों पर है। अब बदमाशों को रंगदारी नहीं देने पर गन प्वाइंट पर गाजियाबाद के एक कारोबारी का अपहरण कर लिया। बदमाश कारोबारी का अपहरण कर बदल बदल कर दो कार में उसे ले गए और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारे की धमकी दी। फिर बदमाशों ने कारोबारी को एक सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गए। साथ ही उसका सामान और बाइक भी दे दी। पुलिस ने कारोबारी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, कविनगर के आदित्य वर्ड सिटी में रहने वाले अंकित सिंह एक निजी कारोबारी हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 28 दिसंबर को उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसपर रंगादारी देने की बात कही गई और न देने पर बुरा अंजाम भुगत लेने की धमकी भी दी गई। उन्होंने बताया कि मैंने इस मैसेज को गंभीरता से नहीं लिया। फिर 29 दिसंबर को बाइक से काम करने के बाद चिपियाना से घर लौटते समय लाल कुआं से हापुड़ की तरफ मुड़ते ही एचपी पेट्रोल पंप पर एक सफेद रंग की कार उनके पास आकर रुकी। उसमें से हथियारबंद बदमाश उतरे और गन प्वाइंट पर उन्हें कार में बैठा लिया। गाड़ी में धकेलने के बाद बदमाशों ने उनसे हेलमेट, जैकेट, दस्ताने और मोबाइल छीन लिए। फिर उन्हें बदमाशों ने थोड़ी दूर पर दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान बदमाश उनसे रंगादी न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। करीब तीन घंटे तक घुमाने के बाद बदमाश उन्हें एक सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों ने जिस स्थान पर उन्हें छोड़ा, वहां उनकी पहले से बाइक खड़ी थी और बदमाशों ने उनसे छीना हुई सामान भी लौटा दिया। जहां से वह घर आ गए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।