सीएम योगी की अपील, मेले में खिचड़ी कपड़े या कागज के थैले में लेकर आएं श्रद्धालु
chief minister yogi adityanath big decision in the interest of farmers will inspection in 75 distric

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर भ्रमण के दौरान खिचड़ी मेला ग्राऊंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मेला परिसर में उपलब्ध कराई गई नवीन सुविधाओं पर कारोबारियों की प्रतिक्रिया भी ली। अपील किया कि मेला परिसर में प्रतिबंधित पॉलिथीन और डिस्पोजल का इस्तेमाल न करें। श्रद्धालुओं को भी जागरूक करें कि वह खिचड़ी भी भगवान को चढ़ाने के लिए पालिथीन में लेकर न आए बल्कि डिस्पोजल का इस्तेमाल करें। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय निर्माण प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह से मेला ग्राऊंड में इलेक्ट्रिक हाई मास्ट और निर्माण कार्यो पर जानकारी ली। उन्होंने कारोबारियों से कहा कि मेले की सड़क जिसे इंटरलाकिंग कर बनाया है, कोई अतिक्रमण न करें। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा हो। उन्होंने कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर मास्क और सैनेटाइजर के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। कहा कि मेला परिसर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए रखने में सभी मिल कर सहयोग करें।

निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, मेला प्रभारी शिव शंकर उपाध्याय, मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी, अजय सिंह, विनय गौतम समेत अन्य मौजूद रहे। सीएम ने मंदिर परिसर के अंदर मंदिर के मुख्यद्वार के समक्ष निर्मित किए जा रहे द्वार का काम 5 जनवी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बाऊड्रीवाल के निर्माण के कार्य को खिचड़ी मेला तक रोक कर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।