अमीनाबाद में गार्ड की बंदूक से चली गोली, चार घायल

कार्रवाई

बाइक की टक्कर लगने से गार्ड की बंदूक सड़क पर गिरी, चली गोली

लापरवाही बरतने पर सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

लखनऊ।

अमीनाबाद में बुधवार शाम कैश वैन सुरक्षा गार्ड की बंदूक गिरने से गोली चल गई। व्यस्त बाजार में फायरिंग होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गोली लगने से चार राहगीर घायल हो गए। व्यापारियों ने बाजार में हुए हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। अमीनाबाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही सुरक्षा गार्ड की बंदूक कब्जे में लेते हुए आरोपी गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मूलत: अम्बेडकरनगर निवासी राधेश्याम ओम सिक्योरिटी में सुरक्षा गार्ड है। इंस्पेक्टर अमीनाबाद धर्मेंद्र यादव के अनुसार ओम सिक्योरिटी के गार्ड राइटर सेफगार्ड एजेंसी की कैश वैन को सुरक्षा प्रदान करते हैं। बुधवार को राधेश्याम कैश वैन के साथ एटीएम में कैश डालने आया था। कई एटीएम में रुपये डालने के बाद वैन चारबाग की तरफ जा रही थी। गौतम बुद्ध मार्ग के पास जाम लगा था। जिसमें कैश वैन फंस गई। राधेश्याम वैन से उतर कर रास्ता खाली करा रहा था। बॉम्बे फर्नीचर के पास पीछे से आए बाइक सवार ने गार्ड को टक्कर मार दी। राधेश्याम अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और उसकी बंदूक छिटक गई। इंस्पेक्टर के अनुसार सड़क से बंदूक टकराते ही फायर हो गया। जिसकी चपेट में आने से सरोजनीनगर निवासी अब्दुल हक उर्फ शेख, सिटी स्टेशन निवासी मो. खलिक और आलमबाग निवासी ऋषभ कुमार और राहुल कुमार घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छर्रे लगते ही दर्द से छटपटा उठे

प्रिंटिंग प्रेस संचालक अब्दुल हक और मो. खलिक सिद्दीकी स्कूटी से जा रहे थे। खलिक के मुताबिक वह लोग फर्नीचर हाउस के पास पहुंचे थे। तभी पैर में कोई चीज आकर धंस गई। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होने से वह लोग गिर पड़े। खलिक और अब्दुल के दाहिने पैर से खून बह रहा था। इस बीच बाइक सवार ऋषभ और स्कूटी सवार राहुल भी दर्द से चीखने लगे। सभी के पैर से खून बह रहा था। स्थानीय दुकानदारों ने घायलों की मदद की। वहीं, अस्पताल पहुंचने पर अब्दुल, राहुल, खलिक और ऋषभ को पैर में गोली का छर्रा लगने की बात पता चली। इंस्पेक्टर के मुताबिक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।

एफआईआर दर्ज कर लाइसेंस करायेंगे निरस्त

एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि राधेश्याम के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। एसीपी के मुताबिक राधेश्याम ने बंदूक को सही ढंग से नहीं रखा था। उनकी लापरवाही के कारण हुए हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।