कोटेदार के यहां भी जमा होगा बिजली बिल

कोटेदारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, गांव में 10 हजार तक के ट्रांजेक्शन पर 17 रुपयै कमीशन मिलेगा

लखनऊ। ग्रामीणों को अपना बिजली का बिल जमा करने के लिए अब दौड़भाग नहीं करनी होगी। वह अपने गांव के कोटेदार के पास बिजली का बिल भी जमा कर सकेंगे। कोटेदार राशन कार्ड धारक की पहचान बताने वाली ई-पॉश मशीन के जरिए ही बिजली बिल जमा होंगे। ई-पॉश मशीनों में बिजली बिल जमा करने का सिस्टम अपडेट हो गया है। शहरी क्षेत्र में भी बिजली उपभोक्ता अपने कोटेदार के यहां बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

बिल जमा करने पर मिलेगा कमीशन

ई-पॉश मशीन के जरिए बिजली बिल की सुविधा प्रदान करने के एवज में कोटेदारों को कमीशन भी मिलेगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कमीशन स्लैब अलग-अलग है। ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार तक के हर ट्रांजेक्शन पर 17 रुपए मिलेंगे। वहीं शहरी क्षेत्र में तीन हजार तक के हर ट्रांजेक्शन पर 10.20 रुपए मिलेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार से अधिक बिल पर कमीशन 0.25 प्रतिशत होगा। शहरी में तीन हजार से ऊपर के बिल पर 0.40 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। दोनों जगह कुल कमीशन का 15 फीसदी सिस्टम इंटीग्रेटर संस्था को जाएगा। जोकि अधिकतम पांच रुपए रहेगा।

कोटेदारों को मिलेगा प्रशिक्षण

कोटेदारों को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि जल्द ही बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बात कर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कोटेदार के यहां बिजली बिल जमा करने की सुविधा से कार्डधारकों को फायदा होगा। उन्हें बिल जमा करने के लिए न दूर जाना पड़ेगा न लाइन लगानी पड़ेगी।