ट्रैक्टर मार्च से हाईवे और मुख्य मार्गोँ पर जाम

गाजियाबादकिसानों की ट्रैक्टर रैली के चलते गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर से लेकर डासना तक करीब चार घंटे तक जाम रहा। दिल्ली मेरठ मार्ग पर भी छह घंटे से अधिक समय तक वाहन रेंगते रहे। मुख्य मार्गों के जाम होने से जिले की आंतरिक सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इस कारण विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। इससे लोगों को अपने गंतव्य में पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

ईस्टर्न पेरिफेरल पर किसानों के वाहनों की भीड़ बढ़ते देख प्रशासन ने सुबह दस बजे से ही अन्य वाहनों को इस मार्ग पर जाने से रोक दिया। इसके अलावा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा कट से डासना के बीच भी सुबह दस बजे से ही पुलिस तैनात रही। यहां भी ट्रैफिक रैली के मद्देनजर रोक दिया। जैसे-जैसे रैली डासना की ओर बढ़ती गई, वैसे-वैसे पुलिस बेरिकेडिंग हटाती गई। लेकिन, जिले के दो मुख्य मार्गों दिल्ली मेरठ मार्ग व मेरठ एक्सप्रेस वे पर रैली में शामिल होने वाले ट्रैक्टर व गाड़ियों की संख्या बढ़ने व अन्य वाहनों को रोकने से जिले की आंतरिक सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इस कारण हाईवे समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। दिल्ली मेरठ मार्ग पर सुबह दस बजे से लगा जाम शाम चार बजे तक लगा रहा। जाम के कारण गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। 15 किलोमीटर लंबे जाम के कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे। इसके अलावा ट्रैक्टर रैली के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर जाम जैसे हालात रहे। मुरादनगर में हरियाणा के पलवल जाने के लिए किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दुहाई टोल के पास काफी देर तक रुके रहे।

एनएच-9 और दिल्ली मार्ग के कई स्थानों पर डाइवर्जन व जाम होने के कारण वाहन चालकों ने शहर की आंतरिक सड़कों की तरफ गाड़ी मोड़ दी। इस कारण शहर की आंतरिक सड़कों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। सुबह से ही जीटी रोड, हापुड़ रोड, राजनगर एक्सटेंशन, एएलटी मार्ग, न्यू लिंक रोड आदि सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा, हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, सिहानी चुंगी, घंटाघर, विजयनगर, प्रताप विहार सहित कई स्थानों पर जाम लगा रहा।