इनामी डकैत समेत चार पकड़े

गाजियाबाद कविनगर कोतवाली पुलिस ने अवंतिका डकैती कांड में वांछित 25 हजार के इनामी डकैत आफताब और उसके तीन साथियों को दबोच लिया है। इस डकैत ने अपने साथियों के साथ बीते 23 सितंबर को अवंतिका में रहने वाले डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक सुरेश मित्तल व उनके परिजनों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया था।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे, आठ कारतूस, वारदात में प्रयुक्त औजार, छह हजार रुपये नगद और लूट के जेवरात बरामद किए हैं। कविनगर कोतवाल अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली की कृष्णा नगर कालोनी में रहने वाला आफताब, दनकौर निवासी अल्तमस उर्फ राजू, जयपुर निवासी मोहम्मद नईम उर्फ खलील व पलवल निवासी ताहिर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के दो साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर पुलिस इस डकैती का खुलासा कर चुकी है। गिरोह का सरगना आफताब उस समय फरार होने में सफल हो गया था। पुलिस ने इसके ठिकानों पर कई बार दबिश दी, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की । पुलिस ने बुधवार की रात नाकाबंदी के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया।