साइबर ठगों ने चार खातों से डेढ़ लाख उड़ाए

गाजियाबाद। जिले में लगातार साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक बार फिर साइबर अपराधियों ने मैनेजर, कारोबारी, अधिवक्ता और रिटायर्ड प्रिंसिपल को अपना निशाना बनाया है। इन चारों के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए हैं। अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं के बाद पीड़ितों ने बैंक शाखाओं व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इन मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से तीन बार में कुल 38 हजार रुपये निकाल लिए। जबकि बैंक का एटीएम कार्ड उसके पास था। इस मामले में व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नई पंचवटी निवासी अम्बुज मित्तल दिल्ली की एक कंपनी में मैनेजर है। उनका अंबेडकर रोड की एक्सिस बैंक शाखा में खाता है। इसी बैंक का उनपर एटीएम भी है। इस एटीएम को वह हमेशा अपने पास रखते है। 31 दिसंबर की रात वह और एटीएम घर पर थे, लेकिन फिर भी उनके खाते से पहले 20 हजार, फिर 10 हजार और आठ हजार रुपये निकाल लिए। तीन बार में कुल 38 हजार रुपये खाते से निकाले गए है। इसकी जानकारी उन्हें मैसेज से मिली। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक शाखा में भी की है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर, कोतवाली थाना क्षेत्र की शालीमार गार्डन एक्सटेंशन निवासी हिमांशु एक कारोबारी है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से 34 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने बताया है कि उसका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है। उस खाते का एटीएम उसके पास रहता है। लेकिन तीन व चार जनवरी को उसके खाते से यूपीआई के माध्यम से कुल 34 हजार रुपये निकाल लिए है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कविनगर की गोल्फ लिंक सोसाइटी में रहने वाले डा सतीष कुमार एक रिटायर्ड प्रंसिपल है। उन्होंने रिपोर्ट कराई है कि उनके पेटीएम खाते से धोखाधड़ी कर 58,687 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए है। यह पैसे 20 व 21 दिसंबर को मर्चेंट एसईए ग्रेमर एम में ट्रांसफर किए गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर निवासी एडवोकेट कल्पना सैनी का एटीएम चुराकर उनके खाते से 9,500 रुपये निकाल लिए। पुलिस के अनुसार एडवोकेट कल्पना सैनी ने रिपोर्ट कराई है कि पांच जनवरी को उनके चैंबर से उनका बैग चोरी हो गया। जिसमें पीएनबी, बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम थे। साथ ही कई जरूरी दस्तावेज थे। उनके पास करीब 3.45 बजे पीएनबी के एटीएम से पांच हजार, फिर चार हजार और 500 रुपये की निकाली का मैसेज आया। उन्होंने चैंबर में बैग तलाशा तो पता चला कि बैग चोरी हो गया है। बैंक से पता किया तो उन्होंने बताया कि लोनी के एटीएम बुथ से पैसे निकाले गए है। पुलिस ने मामले जांच कर रही है।