झारखंड: नाबालिग बेटे के सामने माता-पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, चीखते-चिल्लाते रहा दंपती, बचाने नहीं आये पड़ोसी
murder

झारखंड के प. सिंहभूम के नोवामुंडी थाना क्षेत्र का तोड़ेतोपा गांव शनिवार देर रिश्ते के खून से लाल हो गया। जमीन के दो गज टुकड़ों के लिए चचेरे भाइयों ने घर में घुस बहन व बहनोई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और बहन के शव को घर से घसीट सौ मीटर दूर झाड़ियों में ले जाकर फेंक दिया, जबकि चश्मदीद 12 वर्षीय भांजे ने किसी तरह भागकर जान बचायी। वहीं, आंखों के सामने बेटे व बहू की हत्या का खौफनाक मंजर वृद्ध व बीमार मां गुमशुम देखती रही। 

इधर, रविवार सुबह सूचना मिलने पर नोवामुंडी पुलिस गांव पहुंची और घटनास्थल से कुल्हाड़ी और अन्य हथियार को बरामद करने के साथ दो चचेरे भाइयों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को सोमवार को जेल भेजा जायेगा। 

पिता विष्णु पारिड़ा (42) और मां पुरगुन परिड़ा (35) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या होते देख 12 वर्षीय बेटे लालू परिड़ा ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी। जबकि वृद्ध व बीमार मां चांदू परिड़ा आंखों के सामने बेटे व बहू की हत्या का खौफनाक मंजर देखती रही। दंपती के लाख चीखने-चिल्लाने के बाद भी आसपास के लोग बचाने तक नहीं आये। नोवामुंडी पुलिस ने रविवार को घटनास्थल से दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया।  

पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 
बेटे लालू परिड़ा की निशानदेही पर थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने बुधराम तिरिया, बामन तिरिया, रघुनाथ तिरिया, रोया तिरिया व जयपाल तिरिया को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेने एसआई रवि नारायण झा, एसआई राकेश कुमार वन, एसआई राकेश कुमार टू, एसआई चंद्रशेखर कुमार, एएसआई बीरबल चौबे पहुंचे थे।

डंडे, रड व कुल्हाड़ी लेकर आये थे सभी आरोपी 
चश्मदीद वृद्ध व बीमार मां चांदू परिड़ा के अनुसार सभी आरोपी हाथ में डंडे, लोहे का रड और कुल्हाड़ी लेकर आये थे। घर पहुंचते ही बाहर में आग ताप रहे विष्णु परिड़ा और बहू पुरगुन परिड़ा को डंडे और लोहे के रड से पिटाई शुरू कर दी। दोनों अपने बचाव के लिए चीखे- चिल्लाये पर किसी ने एक नहीं सुनी। विष्णु परिड़ा अपनी जान बचाने के लिए घर के भीतर घुस गया तो सभी आरोपी घर में घुस गये और कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। विष्णु की हत्या के बाद शव को उसी हालत में छोड़ पुरगुन परिड़ा की ओर दौड़ पड़े। उसे भी कुल्हाड़ी से मार डाला और शव को खींचकर एक जगह ले गये, जहां फिर से कुल्हाड़ी से चेहरे पर बेहताशा वार किया गया।

जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या 
पुलिस के अनुसार विष्णु परिड़ा  घर जमाई बनकर तोड़ेतोपा में रह रहा था। वह पत्नी के साथ मिलकर ससुर की जमीन बेच रहा था। इस बात को लेकर चचेरे भाई बहन पुरगुन परिड़ा से नाखुश थे। चचेरे भाई जयपाल तिरिया और रघुनाथ तिरिया ने सोचा कि उनकी पुश्तैनी जमीन को बेचा जा रहा है, इसी से विवाद बढ़ा और पांचों ने मिलकर दंपती की हत्या कर दी।

तोड़ेतोपा दंपती हत्याकांड में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है, सभी आरोपी दंपती के रिश्तेदार हैं।
- लक्ष्मण प्रसाद, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, नोवामुंडी।