यूपी दिवस पर दुनिया देखेगी 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, तीन तक पूरे प्रदेश में होंगे समारोह : योगी
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'यूपी दिवस' के समारोह में इस बार 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की छवि देखने को मिलेगी। 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने जा रहा यह समारोह इस बार उन लोगों के नाम होगा।  जिन्होंने अपनी अनूठी सोच, अद्भुत हौसले और कर्मठता से प्रदेश का मान बढ़ाया है। ऐसी प्रतिभाओं को यूपी गौरव सम्मान मिलेगा। 

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश दिवस' के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा किउत्तर प्रदेश की स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजित यह प्रदेश के हर नागरिक का समारोह है। इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। बीते पौने चार साल में एक नए उत्तर प्रदेश ने आकार लिया है, यह उत्तर प्रदेश चुनौतियों को अवसर के रूप में लेता है।  मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से स्वावलम्बन की मिसाल पेश कर रहीं महिलाएं हों या खेती-किसानी में नवाचारों का प्रयोग करने वाले प्रगतिशील किसान हों अथवा अपने कौशल से सफलता की नई परिभाषा लिखने वाले शिल्पकार, प्रदेश सरकार ऐसे प्रयासों को 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' प्रदान कर सार्वजनिक अभिनन्दन करेगी। 

लखनऊ, नोएडा के साथ-साथ हर जिले में होंगे कार्यक्रम
24 जनवरी को राजधानी लखनऊ स्थित अवध शिल्प ग्राम में उद्घाटन समारोह होगा, जबकि 25 को गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा हाट में विशिष्ट आयोजन होगा। इसके अलावा सभी 75 जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में  कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री को समारोह आयोजन के सम्बंध में संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया तो प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने विभागीय अयोजन के बारे में बताया। गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में संबंधित  मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यूपी दिवस 2021- खास बातें

  • एसिड अटैक महिलाओं द्वारा बैंड गायन, किन्नर कलाकारों द्वारा शबरी प्रसंग की प्रस्तुति, सीता, द्रौपदी, लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, ऊदा देवी आदि पौराणिक- ऐतिहासिक नारियों की वेश-भूषा में होंगी प्रस्तुतियां
  • श्री राम मंदिर मॉडल, हस्तिनापुर को केंद्र में रखकर महाभारत के विभिन्न प्रसंगों को तथा मेरठ को केंद्र में रखकर स्वतंत्रता संग्राम के गौरवमयी प्रसंगों की होगी कलात्मक प्रस्तुति
  • राम की विश्व यात्रा पर आधारित प्रदर्शन