रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर के साथ मारपीट कर चलाई गोली

 गाजियाबाद। रंगदारी के लिए नेहरू नगर में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर के साथ मारपीट और गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात तीन जनवरी का है। पीड़ित की तहरीर पर कविनगर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ट्रांसपोर्टर राहुल यादव ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी बसें और टैक्सी लालकुआं से बुलंदशहर के लिए चलती हैं। 20 दिसंबर को आरोपी संदीप, कुलदीप व इनके साथियों ने गाड़ी रोककर रंगदारी मांगी। उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने तीन जनवरी की शाम को उन्हें घेर लिया और बुरी तरह से मारपीट की। इसी दौरान संदीप ने तमंचा निकाल कर उनके ऊपर फायर कर दिया। इसमें खुद को झुकाकर गोली से बचाव कर लिया। पीड़ित ने बताया कि उनके ऊपर चलाई गई गोली पास में खड़ी एक कार में जाकर धंस गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों का जमाव देखकर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। कविनगर कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।