एकेटीयू में जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजों के आधार पर होंगे दाखिले, यूपी के छात्रों के लिए 85% सीट
upsee 2020 by aktu

एकेटीयू में आगामी सत्र में इंजीनियरिंग के दाखिले जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजों के आधार पर होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने एक फार्मूला तैयार किया है। इसके तहत प्रदेश के बच्चों के लिए 85 प्रतिशत सीटें रहेंगी। बाकी 15 प्रतिशत सीट पर ही देश भर से आने वाले छात्रों को दाखिले का अवसर मिलेगा। 

विश्वविद्यालय ने जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजों के आधार पर दाखिले लेने का फैसला लिया है। अभी तक बीटेक के इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय राज्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता था। इस फैसले से एक ओर जहां छात्रों को बार-बार परीक्षा देने के तनाव से मुक्ति मिली है। वहीं एकेटीयू के लिए गुणवत्ता का स्तर बढ़ने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें तो विवि देश के अन्य विश्वविद्यालयों को कड़ी टक्कर देने की योजना तैयार करने में जुट गया है। इसके लिए  संबद्ध कॉलेजों ने अपनी टीचिंग स्टाफ में सुधार करना शुरू कर दिया है।