नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 49000 के करीब तो निफ्टी 14300 के पार

शेयर बाजार आज बंपर उछाल के बाद नए शिखर पर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां पहली बार 49000 के करीब पहुंच गया वहीं, निफ्टी ने भी 14,367 के उच्चतम स्तर को छुआ। सेंसेक्स आज अपने ऑल टाइम हाई 48,854 अंक पर था। आज यानी शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 689.19  अंकों की जबर्दस्त छलांग के साथ 48,782.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी बहार रही और निफ्टी 209.90अंकों की उछाल के साथ 14,347.25  के स्तर पर बंद हुआ।  

sensex on new peak

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 689 अंक की छलांग लगाकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे अधिक करीब छह प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में रहे।  वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, आईटीसी और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट रही। 

अधिकतर सेक्टर में तेजी

निफ्टी 50 हो या स्मॉल कैप, मिड कैप हो या निफ्टी 500, सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक , आईटी इंडेक्स,  रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज,  फार्मा और  मीडिया इंडेक्स में भी तेजी रही। ऑटो, मीडिया और आईटी में 3 फीसद से भी ज्यादा तेजी दिखी। बता दें आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी शुकवार को 371.59  अंक ऊपर 48,464.91 पर और निफ्टी की भी शुरुआत लाल निशान के साथ हुई।

बाजार में उछाल की ये है बड़ी वजह

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत की पुष्टि कर दी है। इससे वहां अधिक बड़ा प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने की उम्मीद बढ़ी है। इन घटनाक्रमों से वैश्विक बाजारों में तेजी आई। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए। चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।  इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.59 प्रतिशत के लाभ से 54.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड

मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया। नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ। 14 दिसंबर को सेंसेक्स 46284.7 पर खुला। वहीं  21 दिसंबर को सेंसेक्स 47055.69 के स्तर पर पहुंच गया। अब 30 दिसंबर को सेंसेक्स अब तक के सर्वोच्च स्तर 47,807.85 अंक तक चला गया था। इसके बाद नए साल में 48 हजार का स्तर पार करते हुए सेंसेक्स बुधवार 6 दिसंबर को 48616.66 के नए शिखर पर खुला था। वहीं आज यानी 8 दिसंबर को सेंसेक्स  48,854 के नए शिखर को छू लिया।