यूपी : गिरावट की तरफ बढ़ा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 24 घंटे में 769 संक्रमित मिले, 17 लोगों की मौत
graph of corona infection increases towards fall 769 infected in 24 hours 17 dead in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिरावट की तरफ है। बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कुल 769 कोरोना के नये संक्रमित मिले और 1179 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 17 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल तादाद 12858 है।

लखनऊ में यह दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या 200 से कम रही। बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 134 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले और 208 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अविध में यहां दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। लखनऊ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2562 है।

वाराणसी में कोरोना के 64 नए मरीज मिले, 72 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। मुजफ्फरनगर में कोरोना के 45 नए संक्रमित मरीज मिले और 31 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, इस अवधि में यहां किसी की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई। प्रयागराज में कोरोना के 43 नए मरीज मिले, 98 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में यहां किसी की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई। मेरठ में कोरोना के 33 नए मरीज मिले, 64 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई। गोरखपुर में 31 कोरोना के नए मरीज मिले, 19 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई।