राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फॉरेस्टर भर्ती 2021 : RSMSSB ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन
rajasthan forest guard forester recruitment 2021

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आएसएमएसएसबी) की ओर से निकाली गई फॉरेस्ट गार्ड ( वनरक्षक ) और फॉरेस्टर ( वनपाल ) की 1128 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2021 है। 22 जनवरी तक ही आवेदन फीस भी जमा करवाई जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। फॉरेस्ट गार्ड की 1041 और फॉरेस्टर की 87 वैकेंसी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी थी।

अब अंतिम तिथि के बाद सात दिनों के भीतर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवेदन में संशोधन भी किया जा सकता है।

rajasthan forest guard forester recruitment 2021

आवेदन का Link

शैक्षणिक योग्यता 
फॉरेस्ट गार्ड - 10वीं पास । 
फॉरेस्टर - 12वीं पास 

आयु सीमा 
फॉरेस्ट गार्ड - 18 वर्ष से 24 वर्ष 
फॉरेस्टर - 18 वर्ष से 40 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। 

चयन 
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)। 
शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के मार्क्स से बनेगी।

rsmssb recruitment 2020

rsmssb recruitment 2020

वेतनमान 
फॉरेस्ट गार्ड- पे मैट्रिक्स लेवल - 4 
फॉरेस्टर - पे मैट्रिक्स लेवल - 8

आवेदन शुल्क 
जनरल/ईडब्ल्यूएस - 450 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी - 350 रुपये
राजस्थान के एससी, एसटी - 250 रुपये