जनवरी 2021 में LPG पर सब्सिडी मिलेगी या नहीं, ऐसे करें चेक
the demand for lpg cylinders increased during lockdown   pti

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2021 को घरेलू LPG की नई कीमत जारी कर दी है। जुलाई से लेकर नवंबर तक बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस साल मई से ही ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। दरअसल इस साल मई से ही सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक हो गई थी। इस वजह से लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही थी। चूंकि पिछले महीने रेट में बड़ा बदलाव हुआ तो घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी इस बार आपके खाते में जरूर आएगी।

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी का पिछले 13 महीनों का रेट

महीनादिल्लीकोलकातामुंबईचेन्नई
1 जनवरी 2021694720.5694710
15 दिसंबर 2020694720.5694710
1 दिसंबर 2020644670644660
1 नवंबर 2020594620.5594610
1 अक्टूबर 2020594620.5594610
1 सितंबर 2020594620.5594610
1 अगस्त 2020594621594610.5
1 जुलाई 2020594620.5594610.5
1 जून , 2020593616590.5606.5
1 मई , 2020581.5584.5579569.5
1 अप्रैल, 2020744774.5714.5761.5
1 मार्च , 2020806839.5776.5826
12 फरवरी, 2020858.5896829.5881
1 जनवरी, 2020714747684.5734

स्रोत: आईओसी

बता दें कंपनियों ने दिसंबर महीने में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी कर 100 रुपये दाम बढ़ाए। हालांकि, इस बार एक जनवरी को तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की और दाम 694 रुपये पर स्थिर रखें हैं। जबकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

सब्सिडी में पिछले एक साल से लगातार कटौती

रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है और सब्सिडी शून्य हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपए था, जो घटकर 594 रुपए रह गया था।

बता दें जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 494.35 रुपए का और सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रुपए का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपये का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपए का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 714 रुपए हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 581.57 रुपए और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपए हो गया।

आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं

चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये पता कर सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं? सब्सिडी आई तो कितनी आई? इसमें बस कुछ मिनट ही लगेंगे। सब्सिडी चेक करने के दो तरीके हैं। पहला है इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए, ये ID आपके गैस पासबुक में लिखी होती है।

इंडेन LPG सब्सिडी ऐसे चेक करें

  • पहले IOC की ऑफिशियल वेबसाइट indianoil.in पर जाएं
  • LPG सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें, एक कम्पलेंट बॉक्स खुलेगा यहां लिखिए 'Subsidy Status' और Proceed बटन को क्लिक करें
  • 'Subsidy Related (PAHAL)' के विकल्प पर क्लिक करें। नीचे लिखा होगा 'Subsidy Not Received' इसे क्लिक करें
  • एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जहां पर 2 ऑप्शन होंगे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID
  • अगर आपका गैस कनेक्शन मोबाइल से लिंक्ड है तो उसे चुनें, नहीं है तो 17 डिजिट का LPG ID दर्ज करें
  • LPG ID दर्ज करने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट करें
  • बुकिंग की तारीख जैसी कई जानकारियां भरें, तब सब्सिडी की जानकारी आपको दिखेगी
  • आप चाहें तो कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी जानकारी ले सकते हैं

अगर आपने HP या BPCL से सिलेंडर बुक किया है तो इसके लिए एक कॉमन वेबसाइट है

कॉमन वेबसाइट के जरिए चेक करें

  • आप http://mylpg.in/ पर जाएं
  • अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें
  • एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
  • अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें
  • ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें
  • लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा,इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें
  • अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें
  • इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे

यहां से आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं। घरेलू गैस पर सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलती है, जिनकी सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है। अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी।