15 जनवरी तक घर से काम कर सकेंगे कॉलेजों के कर्मचारी : उच्चतर शिक्षा निदेशालय
higher education in haryana

प्रदेश भर के कॉलेजों में काम करने वाले दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं व लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त कर्मचारियों को उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा की ओर से 15 जनवरी तक घरों से काम करने की छूट दे दी गई है। इसके लिए निदेशालय की तरफ से निर्देश जारी किए जा चुके हैं। 

शिक्षा निदेशालय ने बदला अपना निर्देश: 
इससे पहले निदेशालय की ओर से 31 दिसंबर तक घरों से काम करने के निर्देश दिए गए थे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे। साथ ही संस्थानों के कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी गई थी। लेकिन कर्मचारियों के लिए कॉलेज अगस्त महीने में खोल दिए गए थे। इस दौरान भी दिव्यांग स्टाफ सदस्य, गर्भवती महिलाओं व लंबी बीमारियों से ग्रस्त स्टाफ सदस्यों को घर से काम करने की छूट दी गई है। बाकी स्टाफ सदस्य नियमित रुप से कॉलेज रहे थे। पिछले महीने से कॉलेज छात्रों के लिए भी खोले जा चुके हैं। इसके तहत परामर्श लेने के लिए छात्रों को कॉलेज आनने की इजाजत दी गई थी। लेकिन अब इस आवधि को बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है। 

प्रिंसिपल इन लोगों को नियमित काम देंगे और उस काम की साप्ताहिक रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी होगी। राजकीय कन्या कॉलेज नचौली की प्राचार्या डॉ सुनिधि ने बताया कि डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए गए निर्देश मिल गए हैं। आदेशानुसार कर्मचारियों को छूट दी जाएगी।