यूपी : सड़कों का निर्माण तेज करने के लिए 15 से चलेगा अभियान: केशव मौर्य
deputy chief minister keshav prasad maurya

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान में बनाई जा रही सड़कों का निर्माण तेज करने के लिए 15 जनवरी से 15 फरवरी तक अभियान चलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। अभियान के दौरान विभागीय अधिकारी फील्ड में रहकर लगातार चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। जहां भी कोई दिक्कत होगी उसे दूर कराएंगे। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि चालू कार्यों को तय समय में पूरा करने के साथ ही नये कार्यों को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना ठोस कारण के यदि किसी काम की गति सुस्त पाई गई तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए आवंटित बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग तय समय सीमा में किया जाए। ग्रामीण मार्गों, लघु सेतुओं तथा संपर्क मार्गों के काम पर विशेष ध्यान दिया जाए। धार्मिक स्थलों तक पहुंच मार्ग बनाने का काम भी तेज करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग के पांच सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंताओं को शामिल करते हुए थिंक टैंक बनाया जाए और इस टीम के अनुभवों का लाभ विभागीय कार्यों में लिया जाए। सड़कों की मरम्मत के लिए रोड एंबुलेंस की खरीद तत्काल करने को कहा, इस एंबुलेंस को हर हाल में फरवरी में लांच किए जाने की बात कही। बैठक में प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव समीर वर्मा, सचिव जेबी सिंह, विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रबन्ध निदेशक सेतु निगम अरविन्द श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।