सीएम योगी का ऐलान- यूपी में 14 जनवरी से शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 14 जनवरी मकर संक्रांति से देश और प्रदेश में कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण श्रेणीवार किया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी।

मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए करीब 9 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुमंजिला चेम्बर भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से वैश्विक महामारी कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका की हालत किसी से छुपी नहीं। ब्रिटेन जिसने टीका की शुरुआत की वहां फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी है। ऐसे में अभी सभी को सजगता और सतर्कता बरतनी होगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मकर संक्रांति से देश और प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा। विश्वास है कि इस सदी की सबसे बड़ी बीमारी का खात्मा करने में सफल होंगे।

कोरोना से जंग में यूपी सबसे बेहतर
सीएम ने कहा कि कोरोना से जंग में भारत के प्रयासों की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना की रोकथाम में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा। आज प्रदेश में कोरोना के मामले प्रतिदिन 68 हजार से घट कर 13 हजार पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट 97 फीसदी एवं मृत्यु दर महज एक फीसदी के आसपास है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना का उपचार कराने वालों ने इंतजाम की सराहना की।

सभी कमिश्नरी, कलेक्ट्री व तहसीलों में बनेंगे अधिवक्ता चेम्बर
सीएम योगी ने ऐलान किया कि प्रदेश की सभी कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी एवं तहसीलों में अधिवक्ताओं के लिए अत्याधुनिक बहुमंजिला चेम्बर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के कलेक्ट्रेट, तहसील सदर और कैम्पियरगंज तहसील से इसकी शुरुआत हुई है। उन्होंने कलेक्ट्रेट मुख्यालय, तहसील सदर और कैम्पियरगंज तहसील में 11.68 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्टी स्टोरी अधिवक्ता चेम्बर्स का शिलान्यास किया। सीएम रविवार को सहजनवां और बांसगांव तहसील में बनने वाले अधिवक्ता चैंबर भवन का शिलान्यास करेंगे।

सभी मंडलों में बनेंगे एकीकृत मंडलीय कार्यालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंडल मुख्यालयों पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय भवन बनेगा। इसकी शुरुआत गोरखपुर और वाराणसी से हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी मंडलीय कार्यालय एक भवन में हों जिससे दूर-दराज से अपने काम के लिए आने वालों को भटकना न पड़े।