कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए UP की प्रयोगशालाओं में होगी व्यवस्था, उपकरण लगाने का सीएम योगी ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में 'अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप की जांच के सम्बन्ध में प्रदेश की प्रयोगशालाओं को आवश्यक उपकरणों से लैस करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोविड-19 की मेडिकल जांच का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में आरटीपीसीआर तथा रैपिड एंटीजन जांच की जाएं। 
  योगी ने कहा कि आगामी 10 जनवरी से मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन फिर से शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेला प्रदेश के सभी ग्रामीण तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए।

उधर, यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमित होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 62 हजार 459 हो गई है। प्रदेश में 24 घंटे में 1 लाख 52 हजार 193 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 2 करोड़ 37 लाख 93 हजार 270 सैंपल्स की जांच की गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 1043 नए मामले सामने आए और 1022 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,155 है। कोविड संक्रमण से अबतक 8,352 लोगों की मृत्यु हुई है।