उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में नए साल में 2 जनवरी तक प्रवेश वर्जित
supreme court approves use of ro water in worship for shivalinga in ujjain mahakal mandir

मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए बुधवार से 2 जनवरी तक मन्दिर के नन्दी हॉल में प्रवेश वर्जित रहेगा। बेरिकैडिंग से महाकालेश्वर के दर्शन होंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नववर्ष के आगमन से पहले ही महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 और 31 दिसंबर तथा 1 और 2 जनवरी को दर्शनार्थियों को बेरिकैड्स से दर्शन करवाये जाएंगे। 
कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि समिति के इस निर्णय का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिये गए हैं। मन्दिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था जारी रखते हुए प्रत्येक दो घंटे के स्लॉट में 3500 दर्शनार्थी बुकिंग करा सकेंगे। दर्शन व्यवस्था का समय सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक करने का निर्णय लिया गया है।